AAP: दलित बच्चों को विदेश मेें पढ़ाई, बुजुर्गों का फ्री इलाज

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसे पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गारंटी बताया है। केजरीवाल ने कहा कि मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा पहले की तरह जारी रहेगी।
दलित बच्चे के विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिला
इस बार सरकार बनी तो स्टूडेंट के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप शुरू की जाएगी। दलित बच्चे के विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने पर सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। उन्होंने स्टूडेंट के लिए अब बसों में मुफ्त यात्रा, मेट्रो में 50 प्रतिशत कंसेशन, पुजारी ग्रंथी योजना, महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया।
संजीवनी योजना 60 साल
संजीवनी योजना में 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग का प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में फ्री में इलाज, पानी के बढ़े हुए बिल से छुटकारे, किराएदारों को भी फ्री पानी और बिजली, राशन कार्ड खोलने, ऑटो वालों का बीमा और उनकी बेटी की शादी में एक लाख रुपए की सहायता देने की भी घोषणा की। केजरीवाल ने पिछली सरकार के अधूरे कामों में चौबीस घंटे पानी का इंतजाम, यमुना की सफाई और दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय सड़कों जैसा बनाने का भी वादा किया।