शिक्षिका को शादी का झांसा देकर कॉलेज शिक्षक ने किया दुष्कर्म

Jan 23, 2025 - 22:54
Jan 23, 2025 - 23:18
शिक्षिका को शादी का झांसा देकर कॉलेज शिक्षक ने किया दुष्कर्म

उज्जैन. कालापीपल तहसील के रहने वाले कॉलेज शिक्षक ने शिक्षिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि वह शिक्षा विभाग में रायसेन में अतिथि विद्वान है।

परिजन से मिलाने और शादी का भरोसा

शाजापुर जिले के कालापीपल का रहने वाला प्रेम नारायण सूर्यवंशी (50) माकड़ौन के कॉलेज में अतिथि विद्वान है, जो माकड़ौन में रहता है। उसने कहीं से मेरे नंबर लेकर बातचीत शुरू की। महू स्थित आंबेडकर स्थल पर घूमने बुलाया। परिजन से मिलाने और शादी का भरोसा देकर मुझे माकड़ौन लाया। यहां उसने किराए के मकान में मुझे शादी करने का बोलकर दुष्कर्म किया।

आरोपी शादी के लिए आनाकानी करता रहा ।

इसके बाद मैंने कई बार फोन पर शादी के लिए कहा, लेकिन आरोपी आनाकानी करता रहा। मुझ पर दबाव बनाने लगा कि गंजबासौदा का मकान बेचकर आष्टा या सीहोर में मेरे नाम से मकान खरीद लो, तब शादी करूंगा। मैंने यह बात अपने परिजन को बताई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।