Global Bazaar अमरीकी शेयर बाजारों में दो महीने की सबसे बड़ी तेजी

Global Bazaar न्यूयॉर्क. अमरीकी बैंकों के मुनाफे में जबरदस्त तेजी और दिसंबर 2024 में महंगाई दर अनुमान से कम बढ़ने के कारण बुधवार को अमरीकी शेयर बजारों में दो महीने की सबसे बड़ी रैली आई। नैस्डैक कंपोजिट 2% तो डाउ जोंस में 1.5 की तेजी रही। एसएंडपी 500 और रसेल 2000 इंडेक्स भी 1.5% से अधिक उछला।
वार्षिक आधार पर दिसंबर तक महंगाई
अमरीकी श्रम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक दिसंबर 2024 में 0.4% बढ़ा। नवंबर में यह वृद्धि 0.3% थी। वार्षिक आधार पर दिसंबर तक महंगाई दर में 2.9% की बढ़ोतरी हुई, जो नवंबर के 2.7% के मुकाबले कुछ ज्यादा है, पर अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कम है।
अमरीकी बॉन्ड प्रतिफल में भी गिरावट
दिसंबर में को कोर महंगाई 3.2 फीसदी रही, हालांकि अनुमान 3.3 फीसदी का था। इसी वजह से बाजार मान रहा है कि महंगाई नियंत्रण में है और फेडरल रिजर्व से राहत की उम्मीद रखी जा सकती है। हालांकि कई विशेषज्ञों का कहना है कि अभी भी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की कम गुंजाइश है। इसके अलावा अमरीकी बॉन्ड प्रतिफल में भी गिरावट आई और यह बुधवार को 4.65% रहा, जो मंगलवार को 4.79% था। इससे भी बाजार को बूस्ट मिला।
चीन के सरकारी बॉन्ड में कत्लेआम
अमरीका में जैसे-जैसे ट्रंप की ताजपोशी की डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चीन की धड़कने बढ़ रही हैं। चीन की सरकार का 30 साल मैच्योरिटी वाला बॉन्ड बुरी तरह गिरा है। यह पहली बार जापान से नीचे चला गया है और अमरीका के बॉन्ड से 310 बेसिस अंक से भी ज्यादा नीचे है।
विशेषज्ञों का कहना है कि चीन की अर्थव्यवस्था में भी उसी तरह का ठहराव आ सकता है जिसमें जापान कई दशकों से फंसा है। चीन की सरकार ने इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए हाल में भारी भरकम राहत पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन इसका भी कोई असर होता नहीं दिख रहा है।