गोदारा गैंग के गुर्गे अमरजीत की पत्नी सुधा इटली से गिरफ्तार

Jan 17, 2025 - 23:12
Jan 17, 2025 - 23:22
गोदारा गैंग के गुर्गे अमरजीत की पत्नी सुधा इटली से गिरफ्तार

Godara gang's जयपुर. पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के सक्रिय सदस्य अमरजीत विश्नोई की पत्नी मेड़ता सिटी, नागौर निवासी सुधा कंवर को इंटरपोल की मदद से इटली के सिसली शहर से गिरफ्तार करवाया है।

 एजीटीएफ अमरजीत को पहले ही गिरफ्तार करवा चुकी है। अमरजीत को भारत लाने की प्रक्रिया जारी है। दूसरी ओर सुधा कंवर के भारत प्रत्यर्पण करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

ब्बा कॉल’ की व्यवस्था करता था

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई व सुधा कंवर का गिरोह व्यापारियों को धमकी भरे कॉल करके वसूली का दबाव बनाते थे। रकम नहीं मिलने पर गिरोह के सदस्य पीड़ित व उसके परिवार पर फायरिंग तक कर डालते थे।

 अमरजीत रोहित गोदारा और गिरोह के अन्य सदस्यों के लिए ’डब्बा कॉल’ की व्यवस्था करता था। डब्बा कॉल यानी गिरोह के सदस्य कॉल के दौरान मोबाइल का स्पीकर ऑन करके सामने वाले को दूसरे फोन का स्पीकर ऑन करके बात करवाते थे

शूटर को हथियार उपलब्ध करवाए थे

पत्रिकाने बताया कि सीकर में 3 दिसम्बर, 2022 को राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकांड में सुधा ने शूटर मनीष उर्फ बच्चिया को मोटी रकम के साथ हथियार भी उपलब्ध करवाए थे। इस मामले में पुलिस ने सुधा को जेल भेजा था। कोर्ट से जमानत मिलने पर उसे अमरजीत ने इटली बुलवा लिया था।