आतंकियों और अपराधियों का भी नहीं रोका भुगतान: मस्क

Payments to terrorists and criminals were also not stopped: Musk अमरीका: सारे सरकारी खर्च देख सकेंगे मस्क

Feb 3, 2025 - 16:53
Feb 3, 2025 - 17:04
आतंकियों और अपराधियों का भी नहीं रोका भुगतान: मस्क

वाशिंगटन. अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के अरबपति सलाहकार और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग को सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर ग्राहक भुगतान प्रणालियों सहित सभी संवेदनशील ट्रेजरी डेटा यानी भुगतान प्रणाली तक पहुंच मिल गई है।

दक्षता विभाग को इस तरह के आंकड़ों की ऐक्सिस दिेए जाने का मतलब है कि अब मस्क को अन्य चीजों के अलावा देश के करदाताओं के डेटा तक पहुंचने का व्यापक अधिकार मिल सकता है। जिसके कारण अमरीकी वित्तीय प्रशासन में हड़कंप के हालात हैं और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने विरोध में विभाग से इस्तीफा दे दिया है।

एक्स पर किया दावा

उधर, मस्क ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया है कि ट्रेजरी अधिकारियों ने अपने पूरे करियर में कभी भी भुगतान से इनकार नहीं किया। एक बार भी नहीं। चाहे भुगतान किन्हीं अपराधी समूह को किया जा रहा हो या फिर आतंकवादियों को। पर मस्क ने अपने दावे का कोई सबूत नहीं दिया।

गौरतलब है कि ट्रम्प ने मस्क के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स की स्थापना की है, जिसे सरकारी कामकाज में कुशलता लाने और खर्च कम करने का काम दिया है।